लालगंज आजमगढ़। बड़सारी गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी, घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को हुई तो जिला अस्पताल पहुंचकर सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। गंभीरपुर थाना अंतर्गत मखदूमपुर गांव निवासी लालजी पासवान ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री नीतू की शादी मेंहनगर के बड़सारी गांव निवासी बाले लखेंद्र से किया था। मोर्चरी हाउस पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री को उसकी सास आए दिन प्रताड़ित करती थी, जो कभी घर में भोजन के लिए ताला बंद कर देती तो कभी उसे मारती पीटती थी। क्योंकि उसका पति बाललखेंद्र दिल्ली में रिक्शा चलाता है। उन्होंने यह भी बताया कि उसके प्रताड़ना के कारण पिछले छह माह से मायके में ही रह रही थी। पति 22 अगस्त को घर आया तो उसे 26 अगस्त को विदाई कराकर घर ले गया तो उसके बाद भी सास की प्रताड़ना नही रुकी जिससे नाराज होकर सुबह उसने जहर खा लिया कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगडने लगी तो पति आनन-फानन लालगंज सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया कि उसके कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मेंहनगर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम की कारवाई की जा रही है तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं