लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज शिक्षा क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव में प्राथमिक तथा जूनियर हाई स्कूल को मिलाकर कंपोजिट विद्यालय बनाकर शिक्षण कार्य किया जा रहा है। बच्चों के बैठने के लिए नए भवन का निर्माण जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष के रूप में बना हुआ है। शौचालय किचन सब सरकार द्वारा बनवाया गया है लेकिन लगभग 60 साल पुराने प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन उसी प्रकार अब तक खड़ा है। जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे जाकर खेलते कूदते हैं और विषैले जंतु के काटने का भय तथा जर्जर भवन की छत के गिरने का डर बना रहता है। उपरोक्त भवन के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मवीर भारती से बात करने पर उन्होंने बताया कि अपने उच्चाधिकारियों से मैं कई बार कहा, लेकिन जिलाधिकारी की परमिशन गिराने की अभी नहीं मिल पाई है। बृजेश कुमार श्रीवास्तव नए एबीएसए आए हैं मामले को उनके संज्ञान में भी डाला गया है। उन्होंने मांग की कि जिलाधिकारी से परमिशन लेकर इसे गिराने की प्रक्रिया आरंभ किए जाने की अविलंब आवश्यकता है ताकि नीलामी प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस संबंध में एबीएस बृजेश कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही पत्र लिखकर जिलाधिकारी से अनुमति लेकर नीलामी प्रक्रिया पूरी कराकर जर्जर भवन को गिराने का काम किया जाएगा जिससे बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उपरोक्त स्कूल में 315 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। 6 सहायक अध्यापक आनंद कुमार सिंह, संतोष कुमार, दिनेश प्रसाद, भूपेंद्र नाथ यादव, श्वेता मिश्रा, प्रसाद कुसुम सुदामा और 2 शिक्षामित्र व एक अनुदेशक यहां कार्यरत हैं। जो शैक्षणिक कार्य को अंजाम देते हैं।
Home / BREAKING NEWS / चेवार पश्चिम गांव में 60 साल पुराने प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन से खतरे की आशंका शिकायत के बाद भी कार्य नहीं हुआ शुरू ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …