लालगंज आज़मगढ़ । किसानों के किसान सम्मान निधि की अगली किश्त के इंतजार के मध्य लालगंज में तहसील प्रशासन गलत तरीके से इसे प्राप्त करने वाले अपात्रों का सत्यापन कर रहा है। विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए साल में दो दो हजार की 3 किश्त हर चार चार महीने पर दी जाती है। जिससे किसानों को खाद बीज लेने के समय काफी आसानी होती है। सरकार का सहयोग मिलने से किसान काफी आसानी भी महसूस कर रहा है। लेकिन लालगंज में अपात्रों द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त करने की चर्चाओं को देखते हुए सरकार किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने वालों की सूची को पुनः सत्यापित कराई जा रही है। सत्यापन के क्रम में तहसील सभागार में नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही के नेतृत्व में कृषि विभाग के कर्मचारी तथा तहसील के राजस्व निरीक्षक व समस्त लेखपाल द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा की सूची को निकाल कर सत्यापित किया जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि सत्यापन सूची में मुख्य रूप से जो मृतक हो गए हैं, या जो भूमिहीन किसान सम्मान निधि ले रहे हैं, पति पत्नी में से दोनों लोग ले रहे हैं उसमें से एक एक नाम काटकर सिर्फ एक को ही किसान सम्मान निधि दिए जाने की सूची तैयार की जा रही है। इस अवसर पर बताया गया कि पेंशनरों को भी किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलनी है , इनकम टैक्स देने वालों का भी नाम सूची से निकाला जा रहा है। जो किसान नौकरी पा गया है ऐसे लोगों को किसान सम्मान निधि की सूची से बाहर किया जा रहा है। सूची को पुनः संशोधित कर के भेजने के उपरांत किसानो को अगली किसान सम्मान निधि की किश्त मिलने की संभावना है। क्योंकि अक्टूबर का महीना आ गया है किसान आलू मटर चना सरसो तोरिया की बुवाई शुरू करने वाले हैं। एडीओ एजी प्रदीप यादव, एसएमएस मुन्ना लाल विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील परिसर में किसान सम्मान निधि की किश्त को लेकर तहसील प्रशासन अपात्रों का कर रहा है सत्यापन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …