लालगंज आज़मगढ़ । थाना स्थानीय पर वादिनी द्वारा तहरीरी सूचना दी गई की मेरे भाई रामअवतार की 16 वर्ष की पुत्री को औझौली घाट थाना मुबारकपुर का एक लड़का अनिल राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर व उसके अन्य साथी द्वारा बहला फुसलाकर व शादी करने का झासा देकर भगा ले गया हैं जिसकी सूचना पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई इसी क्रम में थानाध्यक्ष बसन्त लाल के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी मय हमराह के उक्त मुक़दमे से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त विनोद उर्फ बल्लू पुत्र राजु बसावा निवासी कृष्णानगर थाना मक्करपुरा जनपद बडोदरा गुजरात को मुखबिर खास की सूचना पर पलिया सोफीगंज तिराहा से समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया
