लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ स्तर से गोवध के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत कुल देवगाँव थाना क्षेत्र के कुल 07 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है, जिसमें वाजिद पुत्र एखलाक अहमद निवासी निवासी कटौलीकला थाना देवगाँव, कामरान पुत्र मुमताज निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव, फरहान पुत्र अफसार निवासी वैरीडीह थाना देवगाँव, शमसेर पुत्र शमसाद निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव, इस्तियाक अहमद पुत्र नौसअली निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव, दिलशाद पुत्र मुख्तार निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव के साथ सहाबुद्दीन उर्फ सहाबु पुत्र इदरीश निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव शामिल हैं
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव क्षेत्र के गोवध के कुल 07 अपराधियों के विरूद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट |
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …