लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली में एक गाँव की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ बलात्कार करने की कोशिश का मुकदमा पंजीकृत कराया। पीड़िता के अनुसार पल्हना माता दर्शन कराने के नाम पर आरोपी ने बाइक पर लिफ्ट दिया था पीड़िता के अनुसार वह अपनी बहन के घर आई हुई थी। 3 अक्टूबर को वह अपने बहन के घर से पल्हना माई के दर्शन करने के लिए घर से निकली और लालगंज से पल्हना माई दर्शन के लिए वह ऑटो रिक्शा पकड़ कर जा रही थी कि गायत्री मोड़ पर ऑटो वाले ने उसे उतार दिया। वह खड़ी होकर वाहन की प्रतीक्षा करने लगी। इसी बीच एक दो पहिया सवार आया जिसने पूछा कि कहां जाना है। उससे कहा कि वह पल्हना माई जाकर दर्शन पूजन करने की बात कही तो उसने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। थोड़ी दूर जाने के बाद गाड़ी रोक कर कहा कि हाथ पैर धो कर चलते हैं उसके बाद मैं गाड़ी से उतर गई। इसके बाद युवती का वह हाथ पकड़कर जबरदस्ती ट्यूबेल के पीछे ले गया और दुष्कर्म प्रयास करने लगा। इस पर महिला ने विरोध किया और किसी प्रकार इज्जत बचाई। पीड़िता के अनुसार मेरे चिल्लाने पर कुछ लोग आते हुए देखकर वह भागने लगा और इस बीच में उसका आधार कार्ड गिर गया। जिस पर उसका नाम देव कुमार पुत्र देवशरण राम ग्राम निहुला थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ लिखा है। यही वह व्यक्ति है जो बलात्कार करने का प्रयास किया पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर के जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
Home / BREAKING NEWS / पल्हना माता दर्शन करने जा रही महिला को लिफ्ट देकर युवक ने की दुष्कर्म की कोशिश जाँच में जुटी पुलिस आरोपी फ़रार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …