लालगंज आज़मगढ़ । तहसील लेखपाल संघ भवन के सामने स्थापित स्वर्गीय चंद्रजीत यादव लेखपाल की प्रतिमा पर तहसील के लेखपालों द्वारा माल्यार्पण करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया। आज स्वर्गीय लेखपाल की प्रतिमा स्थापना दिवस था। विदित हो कि 26,9,1995 को लालगंज तहसील के पूर्वी छोर पर इटैली बाजार के दक्षिण गांगी नदी में भीषण बाढ़ आई हुई थी। स्कूली बच्चे एक नाव में बैठकर नदी पार कर रहे थे स्कूल जाने के लिए लेकिन भंवर में फंसकर नाव पलट गई बच्चे डूबने लगे ।संजोग बस लेखपाल का हल्का उसी क्षेत्र में था वह भी गए थे। डूबते बच्चों को देखकर उन्होंने नदी में छलांग लगाई किसी तरह 10 बच्चों को उन्होंने बचाया इसके बाद बच्चों को बचाने के चक्कर में उनकी मौत हो गई। उनके किए गए कृतियों को याद करते हुए तहसील के एक दर्जन लेखपालों द्वारा उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया । लेखपाल संघ के प्रांतीय सदस्य सौरभ उपाध्याय ने कहा की चंद्रजीत यादव हम लेखपालों के आदर्श थे ।उन्होंने मानवता की रक्षा में अपना जान गंवाया । दिवंगत लेखपाल निजामाबाद तहसील की गोसड़ी ग्राम के मूल निवासी थे।तहसील अध्यक्ष अरविंद यादव ने उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा की हम लोग भी अच्छी भावना से उनके बलिदान को याद कर जनता की सेवा करेंगे ।इस अवसर पर आशुतोष दुबे , अशोक यादव, विनोद यादव , राहुल तोमर, अजीत सिंह सहित एक दर्जन लेखपाल उपस्थित रहे।
