लालगंज आज़मगढ़ । बाहे पर अबैध कब्जे को लेकर शिवपूजन , मिंटू कुमार, प्रमोद कुमार, मोहन लाल, फौजदार, कवलदेव, तहसीलदार, धनराज, संता, सुरेश, बबलू, नदुम, सुबास व गांव के अन्य लोग मिलकर एक ज्ञापन दिया जिसमें विजय सिंह ने बताया कि बाहे को पाटने से खेती का कार्य नहि हो पा रहा है जिसे लेकर आज तहसील पर ज्ञापन दिया गया प्राथना पत्र को उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को सौपा गया और मामले की जांच कर उसपर कार्यवाही करने का माँग की गई हैं विजय सिंह ने क्या कुछ कहा आपको भी सुनवाते है।
