लालगंज आजमगढ़ । उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज शनिवार को तहसील सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें 17 प्रार्थना पत्र आए दो का निस्तारण तत्काल किया गया,। समाधान दिवस मेआए प्रार्थना पत्र में 7 राजस्व विभाग से संबंधित, 6 पुलिस विभाग से संबंधित, एक विकासखंड से संबंधित , एक नगर पंचायत से संबंधित, एक विद्युत विभाग से संबंधित , एक आपूर्तिविभाग से संबंधित था । 17 प्रार्थना पत्रों में मुख्य रूप से रामपत पुत्र फुलेश्वर शेख वलिया ने प्रार्थना पत्र में राजस्व निरीक्षकके पास उप जिलाधिकारी के आदेश से पैमाइश के लिए फाइल रखकर पैमाइश लंबित रखना का आरोप है उप जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को जांच करने के लिए लिखा गया। दूसरा मंजू पत्नी सत्यनारायण ग्राम सिकरौरा ने पट्टे की जमीन पर अब तक कब्जा ना होने की शिकायत किया है तहसीलदार को पट्टे की जमीन कब्जा कराने के लिए लिखा गया । तीसरा सत्येंद्र प्रजापति पुत्र श्यामलाल शिहूका अवीरपुर में पोखरी की जमीन पर विसर्जन पुत्र अमरदेव द्वारा कब्जा करने के लिए लिखा गया है जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक को लेखपाल को लेकर मौके पर जाकर अवैध कब्जे को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है। चौथा मंजुला पत्नी अनिल कुमार निवासी कटघर लालगंज 12 साल से किराए के मकान में रहने के दौरान प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन दिया है लेकिन अब तक नहीं मिला अधिशासी अधिकारी लालगंज को निर्देशित किया गया उपरोक्त प्रकरण का निराकरण कराएं ।प्रवेश कुमार राय बहादुरपुर नेगांव में नाले का पानीसौ साल से बने नाबदान ,नाली का पानी एक गड्ढे में जाने से रोकने का आरोप लगाते हुए इसका पानी पिचरोड खराब कर रहा है समाधान दिवस अधिकारी द्वारा पुलिस को जांच कर पानी का निकास व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज आलोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज साही, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव , एडियो सहकारिता राजकुमार बत्रा, एसडीओ बिजली गुलाब, सहित अन्य तमाम विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन 17 प्रार्थना पत्रों में 2 का हुआ तत्काल निस्तारण
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …