लालगंज आज़मगढ़ । परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश का परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है जिसके कारण आए दिन यात्रियों से विवाद हो रहा है। लालगंज बाईपास व मसीरपुर की सड़क खराब होने के कारण विगत कई वर्षों से निगम की बसें फोरलेन से होकर आजमगढ़ व वाराणसी जा रही थी। बाईपास व मसीरपुर में सड़क मरम्मत हो जाने के बाद बसों को बाईपास मार्ग से लेकर जाने की मांग होने लगी। कई लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराया। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों को बाईपास मार्ग से ले जाने का आदेश जारी कर दिया तथा फोरलेन पर बस मिलने पर आर्थिक दंड लगाने का भी निर्देश दिया। आदेश के पालन में कुछ बसे बाईपास मार्ग से आना जाना शुरू कर दी। लेकिन कुछ मनबढ़ किस्म के चालक व परिचालक अभी भी फोरलेन से ही आ जा रहे हैं जिसको लेकर यात्रियों से आए दिन विवाद हो रहा है। वाराणसी से आजमगढ़ को आ रही आजमगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 50 एटी 1092 के चालक व परिचालक बस को लेकर फोरलेन से जाने लगे जिसको लेकर यात्री से विवाद हो रहा है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चालक व परिचालक की मनबढ़ई देखने को मिल रही है।
Home / BREAKING NEWS / फोरलेन से बस ले जाने को लेकर हुआ विवाद यात्री ने वीडियो किया वायरल रोडवेज़ बसों की दादागिरी से लोग परेशान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …