लालगंज आज़मगढ़ । विकास खंड लालगंज के कम्पोजिट विद्यालय खनियरा मे सर्व शिक्षा अभियान के छः दिवसीय क्रिकेट टूनामेन्ट का फाइनल मैच रोहित व सहवाग टीम के बीच खेला गया । रोहित टीम ने फाइनल मैच जीत कर विजेता व सहवाग टीम उप विजेता रही । विजेता टीम व उप विजेता टीम को मुख्यअतिथि विधायक बेचई सरोज व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन विजय सोनकर ने ट्राफी देकर सम्मानित किया । मनोज यादव फाइल के द्वारा मैच मे 26 रन बनाने और तीन विकेट चटकाने पर मैन आफ द मैच व सुहेल को मैन आफ द सिरीज पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के छः दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे बुमराह टीम, धोनी टीम , गावस्कर टीम, रोहित टीम, द्रविड, गागुली, कपिल, कोहली , सहवाग , कुम्बले टीम , तेन्दुलकर सहित कुल (11) ग्यारह टीमों ने हिस्सा लिया। अन्तिम दिन सेमी फाइनल मैच सहवाग व गावस्कर टीम के बीच खेला गया जिसमें गावस्कर टीम ने छः ओवर मे 34 रन का लक्ष्य रखा जिसे सहवाग टीम पांच ओवर मे 35 बनाकर सेमी फाइनल मैच विजेता रही। इसके बाद रोहित व सहवाग टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें रोहित टीम ने (06 ) छः ओवर मे 55 रन का लक्ष्य रखा। सहवाग टीम छः ओवर मात्र 38 रन बनाकर आल आउट हो गयी | इस अवसर पर मीरा सिंह प्रधानाध्यापिका, विनय कुमार सिंह , डा0 अमरेश मिश्र संयोजक , अमर बहादुर सिंह , अंकिता सिंह , सुशील यादव , संदीप श्रीवास्तव , संजीव सिंह , सिद्धार्थ सिंह , नवनीत लाल गुप्ता , अजय गुप्ता , दिनेश कन्नौजिया , संदीप राणा , प्रमोद कुमार , पंकज गुप्ता , बबलू प्रसाद , विनय यादव , तेज बहादुर यादव सहित अन्य अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / खनियरा मे सर्व शिक्षा अभियान के 6 दिवसीय क्रिकेट टूनामेन्ट का फाइनल मैच रोहित टीम ने जीता, सहवाग टीम रही उप विजेता
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …