लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील की सबसे बड़ी ग्रामसभा बैरीडीह निवासी इरशाद खान के छोटे पुत्र सरफराज खान का चयन रायपुर, छत्तीसगढ़ के एम्स में बतौर एम एस आर्थरो पेडिक एण्ड ट्रामा सर्जरी के लिए हुआ है। जिसको लेकर गाँव में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं वही डॉक्टर सरफराज खान दो भाई और तीन बहनों में चौथे नंबर पर हैं। इन्होंने गांव के ही सेंट्रल पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और हाईस्कूल इंटर की शिक्षा लालगंज के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की जहां ये टापर विद्यार्थी थे। उसके बाद लखनऊ से तैयारी शुरू की और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर में 2018 में एमबीबीएस करने के बाद एक्शन कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली में आरएमओ के पद पर कार्यरत थे जहां इनका मन नहीं लग रहा था इनका इरादा था कि चिकित्सा क्षेत्र में किसी रोग के स्पैशल चिकित्सक बन कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें तो त्याग पत्र देकर देश के चिकित्सा के क्षेत्र में सब से कठिन परीक्षा भारतीय आवुर्विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली से परीक्षा दी। जिस में अच्छे अंक प्राप्त कर जिले सहित गाँव का नाम रोशन किया। इनकी इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, बधाई देने वालों खास कर हड्डी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर, डॉक्टर राजवंत चौहान, अहरार खान, अली शेर खान, अली अख्तर खान, शहाबुद्दीन खान, निजामुद्दीन, बिस्मिल्लाह, अब्दुर्रहमान रहे ।
Home / BREAKING NEWS / बैरीडीह गाँव निवासी सरफराज खान का रायपुर एम्स में हुआ चयन परिजनों सहित गाँव में ख़ुशी की लहर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …