लालगंज आजमगढ़। नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल का सायं निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी निरीक्षण में श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल कटघर लालगंज परिसर मे सब कुछ ठीक ठाक पाया गया। गौ सेवक राकेश यादव ने बताया कुल 80 गौवंश मे से सात गौवंश को सहभागिता मे सुपुर्द किया गया है । पशु विभाग द्वारा पहुंचे पंकज सिंह ने ठण्ड लगे दो गोवंश का इलाज किया । निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने गौवंश को ठंड से बचाने के लिए ध्यान रखने का अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव को निर्देश दिया । इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज शैलेंद्र सिंह , नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे , सफाई नायक चंद्रमणी यादव , सरोजा देवी , पप्पू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …