लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र में दंपती को तमंचे से भयभीत कर नकदी और आभूषण लूटने के आरोपी दो बदमाशों पर बुधवार की शाम इनाम घोषित किया गया। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने उन पर इनाम घोषित किया।एसपी द्वारा जिन बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया उनमें चंदन यादव उर्फ अभय पुत्र दुर्गा यादव शामिल है। वह मऊ जिले के मुहम्मदाबाद थाने के सुल्तानपुर कोलौरा गांव का निवासी है। जबकि दूसरा अवधराज राजभर पुत्र महेश है। वह मऊ जिले के मुहम्मदाबाद थाने के सिगाड़ी गांव का निवासी है। एसपी के मुताबिक, चार जुलाई 2022 को मेंहनगर थाने के शेखूपुर गांव निवासी संतोष पुत्र राजाराम अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल जा रहे थे। मेंहनगर थाने के कटात बाजार के पास दो बदमाशों ने संतोष की गाड़ी को रोक लिया। उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र आदि लूटकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान दोनों बदमाशों के नाम और पते की जानकारी हुई दोनों पेशेवर अपराधी हैं। इनके खिलाफ आजमगढ़ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Home / BREAKING NEWS / दंपती को तमंचे से भयभीत कर नकदी और आभूषण लूटने के दो बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम हुआ घोषित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …