लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र में सराफा कारोबरी से बदमाश आभूषण से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार चल रहे एक बदमाश पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जानकारी अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी सतीश सोनी पांच दिसंबर 2021 को बाइक से दुकान जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश जेवर से भरा उसका बैग लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। विवेचना के दौरान अभियुक्त शाहिद निवासी भादो थाना दीदारगंज का नाम प्रकाश में आया। 12 नंबर 2022 को पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसका कुछ पता नहीं चल रहा है एसपी अनुराग आर्य ने फरार चल रहे अभियुक्त शाहिद पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
Home / BREAKING NEWS / सराफा कारोबरी से आभूषण से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम हुआ घोषित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …