लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवां बभनगांवा गांव में रात चोर ने दो घरों से 35 हजार रुपये नगदी सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा ले गए। चोर एक मकान में छत के रास्ते और दूसरे मकान में मुख्य दरवाजा से भीतर घुसे थे। घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर भीड़ जुट गई। खोजबीन के दौरान चोरी की गई अटैची और बक्सा टूटे हाल में घर से थोड़ी दूरी पर फेंके मिले। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना करके वापस लौट गई।पीड़ितों में नितेश कुमार पुत्र स्व. वीरेंद्र और परमेश पुत्र स्व. मुन्नीलाल का नाम शामिल है। यह लोग गंभीरपुर थाने के रीवां बभनगांवा गांव के निवासी हैं। रात परिवार के लोग भोजन करके सो गए। रात को सुनसान माहौल पाकर चोर छत के रास्ते नितेश के घर में घुसे। आंगन के बगल वाले कमरे में रखा गया बक्सा और अटैची चुरा ले गए। जिसमें 35 हजार रुपये नगद के अलावा सोने का झालर, चार सोने की कील, चांदी के पायजेब, तालपीन, मोबाइल आदि चुरा ले गए। चोर घूसे थे छत के रास्ते और निकले हैं गैलरी के रास्ते । नितेश के बगल में स्थित परमेश के घर में चोर मुख्य दरवाजे से घूसे थे। दरवाजे में ताला नहीं बंद था। चोर इसके घर से सोने का कर्णफूल, सोने की कील, सोने की चैन, छह हजार रुपये नगदी आदि कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित शोर मचाने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। इस दौरान टूटे हाल में अटैची और बक्सा घर से थोड़े दूर पर फेंकी मिली। पीड़ितों के मुताबिक चोर दोनों घर से करीब पांच लाख रुपये का सामान ले गए हैं। पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है।
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर में दो घरों से 35 हजार रुपये नगदी सहित करीब पांच लाख रुपये के सामान हुए चोरी मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …