लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मंगई नदी में एक युवक का शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा। मिली जानकारी के अनुसार, मेंहनगर थाना क्षेत्र के बलेलपुर निवासी 36 वर्षीय संजय यादव पुत्र स्व. रामू यादव विगत 10 अक्टूबर की रात घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। तब परिजनों ने मेंहनगर थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज मेंहनगर थाना क्षेत्र के मंगई नदी स्थित मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव के समीप लोगों ने जब एक शव को उतराया हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक के पैंट की जेब में उसका आधार कार्ड और मोबाइल के साथ नकदी मिली। आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इधर, संजय यादव की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …