लालगंज आज़मगढ़ । 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में आज शनिवार को मिरवां निहोरगंज के ठाकुर वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा इंटर कॉलेज से निकलकर निहोरगंज पहुंचने के बाद पुनः स्कूल पर पहुंच कर समाप्त हुई। प्रबंधक इंद्रभान सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में उपरोक्त शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि काफी प्रसन्नता है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी का वहां पहुंच पाना संभव नहीं है इसलिए अपने-अपने स्तर से तमाम स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार यहां भी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया तथा उन्होंने एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम का नारा बुलंद करते हुए माहौल को राममय बना दिया। इससे पूर्व शोभा यात्रा को इंद्रभान सिंह सोनू, उप प्रबंधक चंद्रभान सिंह मोनू ने रवाना किया। शोभायात्रा कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश सिंह, हरिशंकर सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार, कुसुम सिंह, दीक्षा सिंह, भास्कर, राहुल, सपना, रानी समेत अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे। कोतवाल राजीव कुमार मिश्र मय हमराहियान, एसआई राकेश सिंह, कांस्टेबल सुरेश राजभर आदि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / मिरवां निहोरगंज में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, बच्चों में दिखाई दिया उत्साह
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …