लालगंज आज़मगढ़ । बन्धुआ श्रम की रोकथाम के क्रम में उपश्रमायुक्त शशिकान्त पाण्डेय आजमगढ़ ने प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू को जरिये दूरभाष से सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र तरवां के ग्राम टंडवा जनपद आजमगढ़ में एसएनएस मार्का ईंट भठ्ठा पर कुछ मजदूरों को ईंट भठ्ठा मालिक अजीत सिंह पुत्र अंम्बिका सिंह द्वारा बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है उक्त सूचना पर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व उपजिलाधिकारी मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा ग्राम टंडवा थाना क्षेत्र तरवां पहुंच कर एसएनएस मार्का ईंट भठ्ठा से 08 पुरुष व 07 महिला कुल 15 महिला पुरुष मजदूरों को बन्धुआ श्रम से मुक्त कराया गया । मौके पर अवमुक्त कराये गये महिला पुरुष मजदूरों को ईंट भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व किराया-भाड़ा कुल 6000 रुपये नगद दिलवाया गया तथा निजी वाहन से उक्त मजदूरों को उनके घर पीलीभीत तथा बरेली वापस भेजा गया मौके पर उपश्रमायुक्त द्वारा उक्त ईंट भठ्ठा मालिक अजीत सिंह पुत्र अंम्बिका सिंह निवासी मेरूपुर पोस्ट टंडवा तहसील मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया । संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक सेवायोजकों को भविष्य में बन्धुआश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया ।