लालगंज आज़मगढ़ | लालगंज एसडीएम ने लाक डाउन के उल्लंघन और मास्क न लगाने पर का चालान किया तो वही
पुलिस की चेकिंग से नगर में आज सन्नाटा पसरा रहा तथा लाक डाउन का उल्लंघन और मास्क न लगाने पर लोगों का चालान भी किया गया। शनिवार, रविवार को पूर्ण लाक डाउन पर भी अनावश्यक घूमने वाले लोगों तथा मास्क न लगाने वाले लोगों पर पुलिस आज सख्त हो गई इसे दृष्टिगत रखते हुए बाजार में आवश्यक घूमने वालों में कमी देखी गई जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा इस तथा चालान के भय से लोग पुलिस की नजर से छिपकर भागते हुए नजर आए।
एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नगर पंचायत लालगंज की साफ सफाई का उन्होंने निरीक्षण किया साथ ही बरदह थाना के अन्तर्गत 15 लोगों से मास्क न लगाने पर चालान कराया गया और 2400 रुपए जुर्माना भी लगाया गया।