लालगंज आजमगढ़ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कॉविड 19) की वजह से संपूर्ण समाज की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो गई है। इस अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर लालगंज ने निर्णय लिया है कि नए सत्र 2020 – 2021 में किसी भी अभिभावक से अप्रैल-मई तथा जून माह का शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।वैश्विक आपदा की स्थिति में जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर लालगंज ने 3 महीने की फीस को पूरी तरह माफ करके अभिभावकों को काफी राहत प्रदान करने का कार्य किया है उनके इस कार्य से अभिभावकों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। उपरोक्त स्कूल के प्रबंधक उमेश सिंह ने कहा कि वह जनता की सुविधा के लिए स्वयं कुर्बानी देने को तैयार हैं। क्योंकि इस समय सभी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गई है तथा लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इसलिए स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि इस वर्ष 3 महीने की फीस नहीं ली जाएगी ।