लालगंज आज़मगढ़ । उमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का एसपी आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने कहा जीवन में अगर सफलता प्राप्त करनी है तो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का कोर्स भी करना चाहिए। हर क्षेत्र मे उपरोक्त ज्ञान की अब आवश्यकता है। उनके आवागमन के बाद अजीत मिश्रा महंत महा काल भैरव ने बुके और काशी कोतवाल काल भैरव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात उन्होंने उमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की लालगंज शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा लालगंज में इसकी शाखा के खुल जाने के बाद से युवाओं को काफी आसानी होगी तथा वह उपरोक्त कोर्स करने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकेंगे जिससे युवाओं को काफी राहत मिलेगी। इससे पूर्व संस्था के मैनेजिंग डाट्रेक्टर राकेंदु भूषण शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्र गान हुआ। इस अवसर पर चौकी प्रभारी फरिहा रत्नेश दुबे, अभिषेक उपाध्याय, हाजी इसरार अहमद, विकास सिंह राजा, विजय सोनकर, रजनीश जायसवाल, संजय जायसवाल, आशीष तिवारी, कृष्णमुरारी सिंह, नित्यानंद सिंह, राम अवतार उपाध्याय, प्रभात कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, मक़सूद आज़मी, हाफिज इरफान अहमद, मिर्जा साजिद बेग, कमलेश, विनोद यादव, रामलखन यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप सिंह ने किया।