लालगंज आज़मगढ़ । थाना स्थानीय पर वादी राजधारी पुत्र बैरागी निवासी शाहवानीपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने शिकायत की, वादी की पुत्री को उसके ससुरार वाले दहेज में बुलेट गाड़ी व 15 ग्राम की सोने की चैन व अन्य सामान की मांग को लेकर पति राधेश्याम ससुर पतिराम जेठ धनश्याम जेठानी कंचन ननद ममता , विमला शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया, उपरोक्त लोग दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त उपरोक्त फरार चल रहे थे।इसी क्रम में SHO विजय प्रताप सिह मय हमराहियान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पतिराम पुत्र फेरई राम संग्रामपुर थाना दीदारगंज, व कंचन पत्नी घनश्याम संग्रामपुर थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को अभियुक्तों के घर ग्राम संग्रामपुर से समय करीब 6.55 बजे पुलिस हिरासत मे लेकर चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया
