दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. देश में अबतक कुल 27 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 52 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मरीज सामने आए और 876 लोगों की मौतें हो गई. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 40,612 और 23,038 नए मामले आए हैं. भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले आए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.