लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील के अंतर्गत साधन सहकारी समिति जमुई चक भटौली पल्हना और हैबतपुर डूभाव साधन सहक़ारी समितियों का उपजिलधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान यूरिया की उपलब्धता और वितरण का निरीक्षण किया । निरीक्षण करते समय 74 बोरी यूरिया उपलब्ध थी वितरण ईपास मशीन से हो रहा था किसानो से खतौनी लेकर ही वितरण हो रहा था खतौनी और वितरण का मिलान भी किया गया साथ सभी को निर्देशित किया गया की सभी किसानो को समय पर यूरिया उपलब्ध कराई जाय वही हैबतपुर डूभाव साधन सहकारी समिति को बंद पाया गया इस मौक़े पर पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ नायब तहसीलदार पंकज शाही मौजूद रहे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …