सरायमीर आज़मगढ़ । सरायमीर में गिरा हेलीकाप्टर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था जो खेतों में क्रैश हो गया ये रायबरेली की ट्रेनिंग एकेडमी से उड़ा था और वाराणसी आज़मगढ़ होते इसे मऊ जाना था और वहाँ से इसे फिर ट्रेनिंग एकेडमी पहुँचना था मौक़े पर आज़मगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ तमाम आलाधिकारी पहुँच घटना की जानकारी ली एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया ये एक ट्रेनिंग विमान था विमान में केवल एक पायलट ही सवार थे जिनकी मौत ही गई है घटना की स्पष्ट वजह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी रायबरेली एकेडमी के लोगों को सूचित किया गया है वो लोग भी आ रहे है।एसडीएम वागीश शुक्ल ने बताया कि ग्राम प्रधान ने हेलीकॉप्टर गिरने व एक व्यक्ति के मरने की सूचना दी थी।दुर्घटनाग्रस्त विमान डीए-4 (मिनी विमान) है। इसका प्रयोग ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। इसे रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से ट्रेनी पॉयलट कोनार्क शरन (24) उड़ा रहे थे। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर ने बताया कि यह विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में आया था। इसे मऊ-आजमगढ़ से होते हुए रायबरेली जाना था। उनके मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान चार सीटों वाला था। मौके से ट्रेनी पायलट का परिचय पत्र भी पड़ा मिला है। जिसके मुताबिक वह अमेठी जिले के फुरसतगंज के रहने वाले बताए गए हैं।
Home / BREAKING NEWS / सरायमीर में गिरा हेलीकाप्टर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था जो क्रैश हुआ, पायलट कोनार्क शरन हुई है मौत ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …