लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव क्षेत्र में हुई कल दिन और आज रात में भारी बारिश के बाद देवगांव के निचले क्षेत्र के घरों और दुकानों में पूरी तरह पानी भर गया जिससे लोगों का काफी नुकसान हो गया। देवगांव के मेहनाजपुर मार्ग पर विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में पूरी तरह पानी भर जाने से बाइंडिंग कर के रखे गए मोटर आदि को काफी नुकसान हो गया और पानी भर जाने के परिणाम स्वरुप इन की भारी क्षति हुई है। विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर बच्चू लाल विश्वकर्मा ने बताया कि भारी बारिश होने के बाद खोदकर छोड़ दी गई नाली के परिणाम स्वरुप उनकी दुकान पूरी तरह लबालब भर गई जिससे उनका काफी नुकसान हो गया क्योंकि जो मोटर आदि बाइंडिंग कर के रखे गये थे वह पानी में पूरी तरह डूब गए। इसी प्रकार सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया जिससे आवागमन में लोगों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में दिन रात की बारिश के बाद निचले क्षेत्र के घरों और दुकानों में घुसा पानी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …