लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विकासखंड के कई गाँव में एसडीएम लालगंज ने आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें रामपुर कठरवां, देवनाथपुर, नोनीपुर आदि मे बन रहे सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का भी किया निरीक्षण किया गया साथ बन रहे भवन की क्वालिटी की जांच भी की गई लालगंज ब्लॉक के अन्तर्गत बन रहे सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निरीक्षण कर रहे एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भवन में यूज़ हो रहे बालू गिट्टी ईंट क्वालिटी की जांच की।
लालगंज ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर कठरवां, देवनाथपुर, नोनीपुर में बन रहे सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का उन्होंने विधिवत निरीक्षण किया तथा उन्होंने क्वालिटी की बारीकी से जांच परख की साथ उन्होंने निर्देश भी दिया की सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही कही भी क्वालिटी में गड़बड़ी मिली तो उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई भी की जाएगी इस अवसर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा लेखपाल आदि भी मौजूद रहे। उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि कार्य समय से कंपलीट कर लिया जाए।