लालगंज आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी लालगंज विकास खंड में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही। दूसरे दिन शाम 5 बजे तक, प्रधान पद के लिए 219 नामांकन पत्र, बीडीसी के लिए 146 तो वही बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 682 नामांकन पत्र जमा किए गए। पंचायत चुनाव के लिए दो दिन फॉर्म 7 व 8 अप्रिल को जमा किए गये है। जहाँ पहले दिन कुल 1116 नामांकन पत्र जमा किए गये तो वही दूसरे दिन 1047 नामांकन पत्र प्रत्याशियो ने जमा किया इस अवसर पर सुबह से ही ब्लाक पर भारी भीड़ देखी गई प्रशासन की तरफ़ से भी सुरक्षा के चलते भारी पुलिस बंदोबस्त भी किया गया था आस पास की सभी दुकाने बंद रही तो वही अनावश्यक खड़े रहे लोगों को खदेड़ा भी गया देर शाम नोडल अधिकारी दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है प्रत्याशी कागजात 11 अप्रैल को दोपहर तक नाम वापस ले सकते हैं और 11 अप्रैल को 3 बजे के बाद से सभी को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। लालगंज क्षेत्र के 92 ग्राम पंचायत का चुनाव 19 अप्रैल को होगा।मतों की गिनती और परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
विद्युत प्रकाश चौरसिया की रिपोर्ट