लालगंज आजमगढ़ । पंचायत निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है ।आज तरवा विकासखंड में तरवा ब्लॉक के बीएलओ की समीक्षा बैठक की गई इसके लिए मतदान केंद्र वार बीएलओ की नियुक्ति की गई है साथ ही इन बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए सुपरवाइजर की भी नियुक्तियां की गई इसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित संशोधित एवं विलुप्त होने वाले नामों तथा नए मकानों या वर्तमान निर्वाचक नियमावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचक ओं के नामों की जांच और परिवर्तन का कार्य भी करेंगे ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं और जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो वह अपने निवास स्थान से संबंधित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए आहर्र होंगे त्रुटि रहित निर्वाचन नामावली लोकतंत्र का आधार है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं अथवा नहीं हैं इसकी भी जांच कर ले यदि दर्ज नहीं है तो अवश्य दर्ज कराएं और इस हेतु घर पर पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित सूचना उपलब्ध कराएंइस मौके पर सभी सुपरवाइजरों बीएलओ को मतदाता सूची गणना कार्ड परिवर्धन अपमार्जन और संशोधन किए जाने हेतु प्रारूप के लिए त्रुटि पूर्वक कार्यों हेतु जानकारी दी गया और बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की जाय और कहा गया कि सभी बीएलओ के मोबाइल में ई बीएलओ एप्लीकेशन डाउन लोड कराए और प्रतिदिन बीएलओ के काम की समीक्षा क्रे वा केन्द्रों पर भी जाए ताकि 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर इस कार्य को घर-घर जाकर सर्वे करें साथ ही मोबाइल ऐप ई बीएलओ के बारे में बताया गया जिसमें मोबाइल से भी सभी बीएलओ को आवश्यक सूचनाएं दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया इस बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी तरवा और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे सभी बी एल ओ के परिवर्धन अपमार्जन और संशोधन तथा बीएलओ ऐप की समीक्षा की गई सभी को निर्देशित किया गया कि यह कार्य समय से तरीके से पूरा किया जाना है
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …