लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील दी बार एसोसिएशन कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया लालगंज तहसील प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन जिसके मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह विकास पुरुष व पूर्व विधायक लालगंज ठाकुर नरेंद्र सिंह दीवानी आजमगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता समर बहादुर सिंह ने सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। कार्यकारिणी में इंद्रभानु चौबे अध्यक्ष, राजनाथ यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र नाथ पांडे उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह प्रथम महामंत्री, रविंद्र यादव सह मंत्री, विनोद कुमार चौहान सह मंत्री पुस्तकालय, आनंद कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, रतन कुमार व रामब्रिज राम वरिष्ठ सदस्य, कमल कुमार राय विजय प्रजापति तथा भरत कुमार पांडे कनिष्ठ सदस्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश, समाज व राष्ट्र के अंदर तभी परिवर्तन होगा जब हम अधिवक्ता न्याय को आगे बढ़ाएंगे। अधिवक्ता गुंडों बदमाशों की भी वकालत करते हैं पीड़ित व शरीफों की भी तरफ से अधिवक्ता वकालत करते हैं लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि न्याय हमेशा जिंदा रहे। शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रामजग राम, बृजभान सिंह, सुखदेव सिंह, चंदेश्वर राय, सुनील कुमार सिंह डब्बू, आदत्यनरायन राय विजय प्रकाश पांडे एडवोकेट, कुंवर बहादुर सिंह, रणधीर सिंह, विंध्यवासिनी राय, धर्मेश पाठक संतोष राय हामीदार अली गोल्डीलॉक्स राय सुधीर श्रीवास्तव अहेमर वाकर रामसेवक यादव सुरेन्द्र राय हरी यादव आदि के साथ प्रमुख्य लोग उपस्थित रहे।