लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव में एक युवक ने शुक्रवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव निवासी ललित कुमार 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र कुमार अपने घर से दक्षिण लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक ट्यूबवेल के पीछे अमरूद के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया वही रोते बिलखती मां सुमित्रा दादी कौशिल्या ने कहा कि हमारे पुत्र को किसी ने मारा कर लटका दिया। लोगों ने बताया कि ललित कुमार घर पर ही रह कर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था, और कुछ बच्चों को घर पर ही कोचिंग भी देता था, बीती रात खाना खाकर सोने चला गया, रात में कब घर के दक्षिण रविंद्र यादव पुत्र सालीक यादव के ट्यूबेल के पास अमरूद के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पता नही चला सूचना पर पहुंचे कोतवाल देवगांव संजय कुमार सिंह व पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।साथ ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …