लालगंज आज़मगढ़ । किसानों को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने के लिए शासन सख्त हो गया है। डीएम राजेश कुमार द्वारा गठित तीन टीमों के अधिकारियों ने जिले की सभी आठ तहसीलों के कुल 38 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान बीज के कुल 54 नमूने लिए गए। जिसे सील कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया। जबकि दुकान बंद कर फरार होने और अभिलेख न दिखा पाने पर पांच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्ट जवाब न देने ने बीज अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।लालगंज तहसील क्षेत्र में तीसरी टीम में शामिल उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी लालगंज संगम मौर्य व डीडी उद्यान मनोहर लाल ने तहसील लालगंज में प्रतिष्ठानों से बीज के नमूने लिए। तथा एक कारोबारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …