लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के सराय मारुफ छावनी पर शनिवार को प्रशासन की ओर से बड़ी कारवाई की गई यहाँ NH-233 के निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा कर इसे कब्जा मुक्त कराया गया। उपरोक्त कारवाई एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार एनएच २३३ के निर्मित हो रहे मार्ग पर लालगंज बाज़ार के निकट सराय मारूफ छावनी में कुछ मकान मालिक सरकार की ओर से मुआवजा मिलने के बाद भी अभी तक घर ख़ाली नही किया था तो कुछ सरकारी भूमि पर काबिज़ थे।
जिससे निर्माण काफ़ी महीनो से रुका पड़ा था। शनिवार को प्रशासन ने सख़्त रुख़ अपनाते हुए पूरे लाव लश्कर व भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुँचकर मकान मालिकों को कुछ देर में घर ख़ाली करने का निर्देश देते हुए बुल्डोजर से तोड़फोड़ की कारवाई आरंभ कर दी। आनन फ़ानन में घर मालिक अपने घरों के सामान इधर उधर लेकर भागते देखे गये। साथ ही पूरी बाज़ार में इस कारवाई से अफ़रा तफ़री का माहौल भी देखा गया। कुछ घंटो में ही विभाग ने एनएच २३३ के दायरे में आ रही सभी इमारतों को जमीदोज कर दिया तथा मार्ग में आ रहे सभी क़ब्ज़ों को हटा दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह, लालगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक मानिक चंद तिवारी,एडीएम एनएच डिपार्टमेंट के साथ विभाग के अंय अधिकारी व कर्मचारी सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही ।