लालगंज आज़मगढ़ । तरवां क्षेत्र के हैबतपुर डुभावं गांव में तरवा-लालगंज मुख्य मार्ग से जाने वाली सड़क पर लोगों के घरों का गंदा पानी बह रहा है। इससे सड़क में गड्ढे बन गए हैं और उसमें गंदा पानी रुकने से सड़न पैदा हो रही है और आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।इसी रास्ते से लोग श्री बाराह मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी जाते हैं। क्षेत्र के लोगों के साथ ही बाहरी लोगों का भी इसी मार्ग से आवागमन होता है। गांव के संतोष चौहान, बच्चा मिश्रा, उदयभान गुप्ता, कंचन गुप्ता, त्रिवेणी सिंह आदि का कहना है कि पक्की नाली का निर्माण कराकर अगर गंदा पानी पोखरी में मिला दिया जाता तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ में मुख्य मार्ग पर बह रहा नाबदान का पानी लोगों को बदबू से हो रही भारी परेशानी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …