लालगंज आज़मगढ़ । तरवां कोतवाली के उप निरीक्षक पंचभुवन सिंह साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र मे मामूर होकर ग्राम कम्हरिया मे मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मुकदमे का नामजद व वांछित अभियुक्त बब्बी सिंह अभी अपने घर की तरफ गया है शीघ्रता कि जाये तो पकड़ा जा सकता है कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक साथ पुलिसकर्मियों के साथ रवाना होकर ग्राम महुवारी में अभियुक्त बब्बी सिंह के मकान पर आकर दबिश दी गई तो अभियुक्त बब्बी सिंह उर्फ श्रीकान्त सिंह पुत्र लालता प्रसाद सिंह निवासी महुवारी अपने घर के बाहर बरामदे में मिला । जिसे पुलिस द्वारा समय 11.35 बजे गिरफ़्तार कर लिया गया अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में तरवां कोतवाली के उप निरीक्षक पंचभुवन सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					