तरवा क्षेत्र के ग्रामसभा चौरी खास में 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि संदीप सिंह सोनु गदाईपुर (मण्डल अध्यक्ष उत्तरी सादात व काशी क्षेत्र युवा मंत्री) ने किया।आजमगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र मे चौरी खास में प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बेहतरीन क्रिकेट का नमूना पेश किया। इस सर्दी भरे मौसम में भी युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक था और मैदान पर पूरी तरह खचाखच भरा रहा। संदीप सिंह सोनु गदाईपुर मण्डल अध्यक्ष उत्तरी सादात व काशी क्षेत्र युवा मंत्री मैं इस प्रतियोगिता का समापन किया व पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा क्रिकेट युवाओं के दिल में बसता है। उन्होंने कहा खेलो से शारीरिक व मानसिक व्यायाम हो जाता है तथा यह स्वस्थ मनोरंजन का बेहतरीन साधन भी है। खेलों से मानसिक विकास होता है। खेल युवाओं के जीवन का एक अहम हिस्सा है इसते युवा अपनी प्रतिभा को निखारते हैं। इसलिए युवा खेलें और आगे बढ़े तथा अपने क्षेत्र जिले प्रदेश और देश का मान व गौरव बढ़ाएं।इस मौके पर अन्य गणमान्य लल्लू सिंह गदाईपुर, विकासू यादव पूर्व प्रधान मौलानी पूर राधे मोहन सिंह गदाईपुर हरिकेश सिंह गदाईपुर कि उपस्थिति दर्ज रही। फाइनल मुकाबला खरिहानी आजमगढ़ और गहनी गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें गहनी गाजीपुर विजेता टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/12/6C6DC810-0A96-4F24-80D0-A98624E97B69-660x330.jpeg)