लालगंज आज़मगढ़ । दैनिक जागरण लालगंज तहसील प्रभारी प्रभात कुमार सिंह के दादा राममूरत सिंह के निधन पर आइडियल जर्नलिस्ट ऐसोसिएशन तहसील इकाई लालगंज की बैठक संघटन के कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष अनिल सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें स्वर्गीय राममूरत सिंह की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई इस अवसर पर प्रेम चंद्र मिश्रा के साथ मक़सूद आज़मी , प्रशांत शुक्ला , मानिक चंद गुप्ता , फ़रहान अहमद , मैकश आज़मी , अजीत सिंह , यासीर अहमद सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे ।
