लालगंज आजमगढ़: जिले में क्षमता कम होने पर राइस मिलों के हाथ खड़ा कर दिए जाने पर कई क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान गाजीपुर की राइस मिल को भेजे जाएंगे। इसमें खाद्य विभाग के क्रय केंद्र तरवा, लालगंज, सहित कई अन्य केंद्र शामिल है। इसके अलावा पीसीएफ के कई केंद्रों में तरवा, गोमाडीह, असवनिया के साथ भी कई अन्य ज़िले के केंद्र शामिल है।पिछले साल की अपेक्षा अब तक दो गुना हुई धान की खरीद के चलते राइस मिलो ने हाथ खड़े कर दिए है अधिक धान की खरीद हो जाने पर चावल की कुटाई की समस्या होने के चलते इन केंद्रो के धान गाजीपुर भेजे जाएगे जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल ने बताया कि पिछले साल ज़िले में अब तक 17 हजार एमटी तक ही धान खरीदा गया था। जबकि इस बार अब तक ज़िले में 31 हजार एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। अभी 28 फरवरी तक 29 हजार एमटी धान और पूरे ज़िले से खरीदा जाना है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज व तरवॉ केंद्रों पर खरीदे गए धान भेजे जाएंगे गाजीपुर ज़िले के राइस मिलों के क्षमता कम होने के चलते हुआ आदेश ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …