लालगंज आज़मगढ़ । मंगलवार को लालगंज तहसील बार एसोसिएसन के तरफ से तहसील प्रांगण मे दर्जनों पात्र जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कम्बल वितरण करने मे लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता पूर्व सांसद दारोगा प्रसाद सरोज तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता विन्धवासनी राय पूर्व अध्यक्ष रामसेवक यादव एडवोकेट वर्तमान मंत्री लल्ले मिश्रा एडवोकेट, वर्तमान अध्यक्ष आत्माराम एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रामविजय सिंह, सहमंत्री जितेंद्र सिंह, विजय प्रकाश पान्डेय, सुनीता सिंह, देवजी आनद, पवन चौहान, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, कपिलदेव यादव आदि उपस्थित रहे। अन्त मे अतिथिगण एवं तहसील मे उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष हामिद अली एडवोकेट ने कहा की आज सुबह तरवा ग्राम की चन्द्रमा देवी सहित कुल 12 महिलायें तहसील मे तहसील प्रशासन से मिली जिसमे तहसील प्रशासन ने कहा की एक गाँव के लियें मात्र तीन कंबल ही है 12 लोग को कैसे दिया जायेगा महिलायें तहसील मे सुनीता सिंह एडवोकेट से मिली महिलाओ की पीड़ा को देखते हुये तहसील बार के सभी अधिवक्ताओ के सहयोग से दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में तहसील बार एसोसिएसन के तरफ से तहसील प्रांगण मे दर्जनों पात्र जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …