लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र में लगभग सभी मोबाइल कंपनियो के टावर बनाए गये है साथ ही इनके यहाँ लाखों में कस्टमर भी है पिछले कुछ महीनो से सभी मोबाइल के नेट्वर्क बिजली के साथ आते जाते रहते है अगर क़स्बे बिजली है तो नेट्वर्क और मोबाइल डाटा काफ़ी बेहतर चलता है बिजली के जाते ही ये नेट्वर्क ज़मीन पर आ गिरते है देवगाँव में नए पावर हाउस के निर्माण के चलते बिजली की कटौती ज़्यादा की जा रही जिसके चलते क्षेत्रवासियो बिजली के साथ मोबाइल के डाटा ना चलने की परेशनियो से जूझना पड़ रहा है जिसकी शिकायत भी सम्बंधित अधिकारियों को की जा चुकी है फिर अभी तक यहाँ के लोगों को नेट्वर्क की समस्या से छुटकारा नही मिल पाया है सभी टावर पर जनरेटर की व्यवस्था रहने पर भी इसके नही चलाए जाने का जवाब कोई भी कर्मचारी नही देने से कतराता रहता है शिकायत पर बोलते हुए अधिकारियों ने बताया है कि दो से तीन दिन में नेट्वर्क की समस्या का हल कर लिया जाएगा ।