लालगंज आज़मगढ़ । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण 2020 के तहत मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के बाद जिले की सभी आठ तहसीलों से दावा आपत्तियां प्राप्त हो गईं हैं।इसी क्रम में लालगंज तहसील के 212 ग्राम पंचायतों से मतदात सूची में 7893 वोटरों ने नाम जोड़ने के लिए दावा किया है । जबकि नाम में गलती पर संशोधन के लिए 361 लोगों ने आपत्ति की है। इसके अलावा 1824 लोगों के नाम काटने (अपमार्जन) के लिए फार्म भरा है। तहसीलों पर दावे-आपत्तियों के निस्तारण के कवायद तेज कर दी गई है। 11 जनवरी तक निस्तारण के बाद 12 जनवरी से 21 जनवरी तक जिला मुख्यालय पर डाटा की फीडिग की प्रक्रिया पूरी होने पर 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दावा-आपत्तियों के निस्तारण तहसील स्तर पर शुरू कर दिया गया है। 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा ।