लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज सांसद संगीता आजाद ने क्षेत्र की जनता को आवागमन में बेहतर सुविधा देने के उदेश्य से 18.43 करोड़ की लागत से छह सड़क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कटिबद्घ हैं। लालगंज क्षेत्र के सड़कों को दुर्दशा से मुक्ति दिलाने के लिए सांसद संगीता आजाद द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा शनिवार को छह मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें मोहम्मदपुर ब्लाक के निजामाबाद से परसहां मार्ग जिसकी दूरी 6 किमी और लागत 3.2 करोड़ रुपये, लहबरिया से खालिसपुर वाया जमालपुर 6.11 किमी तथा लागत 3.2 करोड़ रुपये, मार्टीनगंज ब्लाक के मार्टिनगंज से सरायमोहन लसरा मार्ग दूरी 7 किमी लागत 2 करोड़ रुपये, मार्टीनगंज से अजाउर नहर वाया कमालपुर दूरी 6.50 किमी लागत 3.36 करोड़ रुपये, फूलपुर ब्लाक के गद्दोपुर से आजमगढ़ दूरी 5.10 किमी लागत 2.46 करोड़ रुपये, भेड़िया रम्मोपुर से पलिया मार्ग दूरी 7.25 किमी तथा लागत 4.58 करोड़ रुपये, टोटल दूरी 37.85 किलोमीटर तथा 18.43 करोड़ रुपये की लागत से मार्ग का लोकार्पण व शिलान्यास किया। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। क्षेत्र के कई सड़क मार्गो को चिन्हित किया गया है। जल्द ही उन मार्गो का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन, अशोक राजभर, रामाश्रय चौहान, जंगबहादुर, विनोद कुमार, संतोष प्रधान, आरिफ प्रधान, शाहिद प्रधान, जेपी सिंह, अरविंद भारती, नूर आलम, सत्येंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …