लालगंज आज़मगढ़ । लॉकडाउन के कारण महीनों से बंद चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शिविर को पुनः प्रारंभ किये जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आज रविवार को देवगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा जिला मंत्री लालगंज सुनील कुमार सिंह उर्फ डब्बू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनी कांत त्रिपाठी तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जैद के साथ सीएचसी इंचार्ज लालगंज डॉ मनोज कुमार, डॉ विजय शंकर, वीरेंद्र सैनी,एएनएम सीमा, लैब टेक्नीशियन रवि, हरेंद्र पांडेय आदि के सीडीपीओ से संबंधित आंगनबाड़ी व आशा आदि मौजूद रहीं। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है कि ऐसे शिविर आयोजित किए जाएं जिसमें दूरदराज तक न पहुंच पाने वाले मरीज भी स्थानीय स्तर पर लाभान्वित हो सकें। मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जैद ने भी उपरोक्त शिविर के बारे में विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए।