लालगंज आजमगढ़ । शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवां में खण्ड शिक्षा अधिकारी, ठेकमा विश्वजीत कुमार एवं ए.आर.पी. शैलेन्द्र उपाध्याय व पवन राय द्वारा न्याय पंचायत गोमाडीह एवं अहिरौली की संयुक्त बैठक आहूत की गयी | जिसमें मिशन प्रेरणा के तहत ठेकमा शिक्षा क्षेत्र को प्रेरक ब्लाक बनाने के लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्यतः दीक्षा ऐप,प्रेरणा लक्ष्य, टी.एल.एम., ई.पाठशाला, मोहल्ला पाठशाला, शिक्षण योजना, विद्यालय विकास योजना, प्रेरणा पोर्टल के.पी.आई. के बारे में विस्तृत चर्चा की गई | अंत में शिक्षक संकुल व समस्त प्रधान अध्यापकों द्वारा ए.आर.पी. शैलेन्द्र उपाध्याय व पवन राय का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया | इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह, मनोज दूबे, इन्द्रेश यादव, गोपाल यादव, सतीश राय, शिक्षक संकुल अश्वनी सिंह, नन्द किशोर, मयंक राय, पारूल सिंह, धीरज सिंह, सूरज प्रकाश राय, ऐश्वर्याराय, शिवकुमार, ज्ञानेंद्र, धनन्जय एवं बरवां प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे |