लालगंज आज़मगढ़ । जगन्नाथ सराय के पास प्राइवेट अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव रख कर चक्काजाम किया था। इस मामले में पुलिस ने 15 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है जानकारी अनुसार मेंहनगर के सपनहर गांव निवासी अनुराग सरोज की पत्नी सुनीता का दो जनवरी को रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगन्नाथ सराय स्थित प्राइवेट अस्पताल पर बच्चेदानी का आपरेशन हुआ था। मंगलवार को महिला की हालत गंभीर हुई तो प्राइवेट डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर अस्पताल पर पहुंचे और अस्पताल के सामने शव रख कर चक्काजाम कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों पर भी लगा की उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड भी किया। बाद में एसपी सिटी सिद्धार्थ तोमर के मौके पर पहुंचे और परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जाम समाप्त हुआ। वहीं रानी की सराय थाना पुलिस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जिसमें 15 नामजद समेत 50 अज्ञात शामिल है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / महिला की मौत पर चक्काजाम करने वालों पर भी मुकदमा हुआ दर्ज जाँच में जुटी पुलिस
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …