लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज नगर व देवगाँव बाज़ार में मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर से धन संग्रह अभियान के तहत निकाली गई यात्रा में रथ पर राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी की झांकी सजाई गई थी।हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया। इसी क्रम में देवगाँव में भी झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो पूरी बाज़ार का भ्रमण कर एक छोर से होकर दूसरे छोर पर समाप्त हुई इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बैरिस्टर ने कहा कि यह अभियान संपूर्ण हिदू समाज की जागृति के लिए है।

15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चलेगा। इसमें देश के सभी घरों में सदस्य कूपन लेकर जाएंगे। नगर प्रचारक मनीष, उमाशंकर मिश्र, रामबिहारी गिरी, डा. देवाशीष शुक्ला, अनिल शर्मा, आदर्श बरनवाल, प्रद्युम्न, भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, सुनील कुमार सिंह डब्बू, संचिताश्री चौहान, रजनीकांत त्रिपाठी , रोमी, चंदू सरोज, सत्यप्रिया सिंह, प्रतिमा सिंह, विनोद राय वही देवगाँव में अजय जायसवाल , सोनू जायसवाल , रत्नेश मोदनवाल, राजन शर्मा , राहुल चौरसिया , सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					