लालगंज आजमगढ़ । ग्रामसभा लहुवाँ कला में नरेंद्र सिंह पूर्वांचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक लालगंज के 71 वें जन्मदिन पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने माला फूल खिला दिया। वह मंच पर सर्वप्रथम दिनेश सिंह मंडल अध्यक्ष ने सभी मुख्य अतिथियों का मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया। इसी कड़ी में ध्रुव सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ में साल व पुष्पगुच्छ जिलाध्यक्ष लालगंज श्रीकांत राय पगड़ी व पुष्प देखकर दिनेश सिंह ने तलवार विनोद राय पुष्प अजय सिंह आजमगढ़ अंग वस्त्र इसी कड़ी में समस्त जिला वासी के वरिष्ठ नेता माननीय नरेंद्र सिंह के जन्मदिन पर अंगवस्त्र देकर भेंट किया।आयोजक मंडल पल्हना ने बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। नरेंद्र सिंह पूर्वांचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि आज भी लालगंज की जनता वह आजमगढ़ की जनता का जोश स्नेह मुझे मेरे 71 वें जन्म दिवस पर पर मिला मैं आप सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं आज जन्मदिन के अवसर पर मैं कुछ ज्यादा तो नहीं कह सकता लेकिन 24 घंटे जब भी हमारे कार्यकर्ता को हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं आज जन्मदिन पर आप सभी को अवश्य करना चाहता हूं कि जब तक मेरी सांस रहेगी मैं आप सबके जिस काम आ जाऊं मेरा यह जन्मदिन सफल होगा मैं जब से आप के बीच में आया आप ही हमारे परिवार बन गए और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है यह आपका प्यार मेरे पूरे जीवन में मिलता रहेगा। अध्यक्षता प्रेमनाथ सिंह ने वह संचालन दिवाकर सिंह ने किया।इस मौके पर ध्रुव सिंह जिलाध्यक्ष आजमगढ़, ऋषिकांत राय जिलाध्यक्ष लालगंज नन्हकू राम सरोज, मंजू सरोज, सुखदेव सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ डब्बू,कविंद्र सिंह, प्रिंस सिंह, जयदीप श्रीवास्तव,उमाशंकर मिश्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं