लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के गड़हीपार स्थित मैदान में बुधवार को समाजसेवी रियाजुद्दिन खान की ओर से 200 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया तथा मकर संक्रांति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रेवड़ा व लाई के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों को सर्दी से निजात के लिए कंबल का वितरण किया गया तथा मकर संक्रांति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रेवड़ा लाई आदि का वितरण भी किया गया।रिटायर्ड मालबाबू मुमताज़ अहमद खान ने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर बड़ी संख्या में मिर्ज़ापुर ग्राम सभा के बगही , पुरवा , चिरावनदास , क़स्बा देवगाँव , देवगाँव बाज़ार , कोहरौटी , नगदिलपुर , पड़ाव , इस्माइलपुर बरहती सहित व अन्य स्थानों से आए जरूरतमंदों के मध्य उपरोक्त सामग्री का वितरण किया गया। आज सुबह से ही मैदान में जरूरतमंदों की भीड़ लगी थी। इस मौके पर बोलते हुए रियाजुद्दिन खान ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है हमारी टीम हमेशा ऐसे कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती चली आ रही है और हम सिर्फ़ अपनी ही ग्राम सभा नही बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी ऐसी ज़रूरत की चीज़ों के वितरण का कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं। इस अवसर समाजसेवी रियाजुद्दिन खान के साथ फ़हद खान , निज़ामुद्दीन खान , हाजी अहमद खान , मुमताज़ खान , इसरार खान , मिल्लु खान , अफ़रीदी खान , शिबू खान , राजू अहमद , जावेद अख़्तर , आकीब खान , साजिद खान , आफाक हैदर , साहिल खान , अर्जुन प्रजापति , मद्दु मामा , शारिफ़ खान , तैयब अली , नौशाद अहमद सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव के गड़हीपार में सैकड़ों ज़रूरतमंदो को प्रदान किया गया कम्बल, मकर संक्रांति पर्व पर रेवड़ा लाई का हुआ वितरण
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …