लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के न्याय पंचायत खनियरा की एक आवश्यक बैठक कांग्रेस पार्टी ने संघठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में की गई जिसमें पार्टी द्वारा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से प्रचार प्रसार में लग जाने की बात कही गई साथ ही अगले माह कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा भी की गई इस अवसर पर कई नए युवा युवकों को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की कराई गई कांग्रेस पार्टी लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहमेर वकार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ग़रीबों असहाय मज़दूरों के हित में काम करने वाली पार्टी रही है वही बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार ने सिर्फ़ उधोगपतियों के हित में काम करती आ रही है बल्कि उन्हें के हित के लिए ही ये तीनो कृषि क़ानून भी बनाए गये है मगर देश का किसान कभी भी उनके इस इरादे को कामयाब नही होने देगा ।इस अवसर पर लालगंज कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष अहमेर वकार ज़िला सचिव रामानन्द सागर ब्लाक सचिव आनंद यादव , अंकित राय , रुद्र प्रताप , राम अवध यादव , मुनौवर मिस्त्री , दुर्गा , मंगेश विश्वकर्मा , रोहित गौंड , सलमान , सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं